सी. पी. एस. विद्यालय में गुरु पूर्णिमा पर्व श्रद्धा भाव से मनाया
शहर के न्यू भूपालपुरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में गुरुपूर्णिमा का पावन पर्व बड़े उत्साह एवं वेदोक्त रीति से मनाया गया। यहाँ सभी विद्यार्थियों ने सामूहिक रुप से गुरु अंगुष्ठपूजन एवं आरती की। नारियल, पुष्प एवं कलम भेंट कर गुरुजनों का सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल प्रो. श्री शिवसिंह सारंगदेवोत (कुलपति – राजस्थान विद्यापीठ), विशिष्ट अतिथि डाॅ. कीर्ति दशोरा- व्याख्याता मनोविज्ञान (राजस्थान विद्यापीठ) भंवरलाल व्यास, डाॅ. वीना व्यास विभागाध्यक्ष, (मनोविज्ञान) राजस्थान विद्यापीठ, ने इस कार्यक्रम को देखकर अपने आप में एक अनूठा गुरु सम्मान बताया और कहा कि यही वेदोक्त रीति से गुरु का सम्मान करना होता है।
विद्यालय के छात्रा लक्ष्य गढ़वाल को विविध शैक्षिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। लक्ष्य ने किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना और राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जेईई – मुख्य परीक्षा में 99.97 पर्सेंटाइल के साथ सफलता प्राप्त की।
कार्यक्रम का संचालन रुद्राक्षी दवे और स्वस्ति शाह ने किया।
आयोजन में विद्यालय की चेयरपर्सन – अलका शर्मा, प्रशासकीय निदेशक – अनिल शर्मा, सह निदेशक – विक्रमजीत सिंह शेखावत, प्रशासक – सुनील बाबेल एवं प्राचार्या – पूनम राठौड़ उपस्थित थे। विद्यालय के सभी शिक्षक श्वेत परिधान में किसी गुरुकुल जैसे वातावरण का अनुभव करा रहे थे।
विद्यालय की चेयरपर्सन अलका शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को इस परम्परा को आत्मसात करने की शिक्षा दी। उन्होनें कहा कि गुरुओं का वेदोक्त रीति से सम्मान करने से हमारे मन में गुरु के प्रति श्रद्धा और विश्वास जागृत होता है, इसी श्रद्धा और विश्वास के सहारे व्यक्ति अपना पूरा जीवन बड़ी आसानी से जी लेता है। प्राचार्या – श्रीमती पूनम राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।