कोविड-19 मृतकों के परिजनों को मिलेगी 50 हजार की अनुग्रह राशि

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ

उदयपुर, 12 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में जारी योजना के तहत कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों/नजदीकी रिश्तेदारों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धाता सिंह राणावत ने बताया कि ऐसे मृतक जिनकी मृत्यु कोविड-19 बीमारी से हुई है उनके परिजन/नजदीकी रिश्तेदार कोविड-19 से मृत होने का मृत्यु प्रमाण-पत्र के साथ ई-मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

ऑनलाइन आवेदन करने की शुल्क राशि 50 रुपये भी सरकार द्वारा वहन की जाएगी। आवेदन करने की यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। ऐसे आवेदक जिनको पूर्व में मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना में 1 लाख रुपये की राशि के साथ 50 हजार की राशि प्राप्त हो चुकी है उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

Related post