कलक्टर-एसपी ने देखी मतगणना और स्ट्रॉंग रूम की व्यवस्थाएं
उदयपुर. जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर लगातार कार्य किए जा रहे है। प्राथमिक तौर पर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर अरविन्द पोसवाल
तथा जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण ने सोमवार को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय पहुँच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी पोसवाल ने कहा कि कक्षों का चिह्नीकरण आवश्यकता के अनुरूप हो और पर्याप्त जगह उपलब्ध हो।
इसके पश्चात उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जानकारी ली। पोसवाल ने सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करते हुए तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहाँ स्ट्रॉंग रूम और मतगणना कक्षों का जायजा लिया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेश सुराणा और उप महानिरीक्षक (पंजीयन) जितेंद्र ओझा ने उन्हें चिन्हित कक्षों का विजिट कराया। रजिस्ट्रार विनय पाठक भी मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी पोसवाल ने निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से भी बात की।
–000–