Digiqole Ad Digiqole Ad

कलक्टर ने किया कोरस ट्रायो और आरओ मशीन का लोकार्पण

 कलक्टर ने किया कोरस ट्रायो और आरओ मशीन का लोकार्पण

उदयपुर 17 जुलाई। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल एवं टीएडी आयुक्त ताराचंद मीणा ने सोमवार सुबह एमबी हॉस्पिटल परिसर में स्व. श्रीमती सरिता केवलिया की स्मृति में उनके पति एवं लायंस क्लब उदयपुर एलीट द्वारा भेंट की गई आरओ वॉटर प्यूरीफायर एण्ड कूलर मशीन का लोकार्पण किया।

इसके पश्चात दोनों ने सेंट्रल लैब में पहुंच कर जैन सोशल ग्रुप द्वारा भेंट की गई बहुप्रतीक्षित कोरस ट्रायो मशीन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आरएनटी प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर, पूर्व प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल, एमबी अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर. एल. सुमन सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद
रहे।

महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में कोरस ट्रायो मशीन मिलने से अब कई विशिष्ट प्रकार की जांचे यहां हो सकेंगी। आरएनटी प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर ने मशीन की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि सरकारी अस्पतालों में सभी जांचे इन हाउस हो, उसी से प्रेरणा लेकर यहां यह मशीन स्थापित की गई है।

इस मशीन से रुमेटोलोजी, वास्कुलाइटिस, पीडियाट्रिक पैनल, गेस्ट्रोन्टोलॉजी थ्रोम्बोसिस आदि दुर्लभ बिमारियों की जांच हो सकेगी। इस मशीन में लगभग 100 ऑटोइम्यून एवं इन्फेक्शन पैरामीटर हैं। पहले इन जांचों के सैम्पल को बाहर भेजना पड़ता था।

कोरस ट्रायो मशीन के लोकार्पण के दौरान जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारी एवं आरओ मशीन लोकर्पण के दौरान लॉयन्स क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *