कलक्टर ने महिलाओं व बालिकाओं से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया जोर

 कलक्टर ने महिलाओं व बालिकाओं से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया जोर

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स, वन स्टॉप सेन्टर की मॉनिटरिंग समिति एवं जिला महिला एवं समाधान समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

जिला कलक्टर ने महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, वन स्टॉप सेन्टर योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के साथ ही उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय ब्लॉक टास्क फोर्स की नियमित बैठकों के आयोजन के निर्देश दिये।

बालिकाओं एवं महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाकर पात्रजनांें को लाभान्वित करने तथा ड्रॉप आउट बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु शिक्षा विभाग के साथ मिलकर ठोस कदम उठाने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये। उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा व बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रभावी प्रयास की बात कही। कलक्टर ने वन स्टॉप सेन्टर के निर्बाध संचालन पीसीपीएनड़ीटी एक्ट के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सोनोग्राफी सेन्टरों के नियमित निरीक्षण एवं डिकॉय ऑपरेशन के निर्देश दिए।

गरिमा पेटी का हो नियमित संचालन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने गरिमा पेटी के नियमित संचालन के निर्देशों के साथ ही बालिका मित्र शिक्षक के प्रशिक्षण हेतु अलग से कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पीडि़त महिलाओं एवं बालिकाओं को निःशुल्क सहायता एवं दी जाने वाली सेवाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने मानव तस्करी, बाल श्रम, एवं बालकों सम्बन्धी मुद्दों को गम्भीर मानते हुए संबंधित कर्मचारियों, संस्थाओं की जिम्मेदारी तय करने के बारे में बताया।

बालिका सशक्तिकरण हो लक्ष्य
जिला कलक्टर ने कार्ययोजना अनुसार आगामी त्रैमास में प्रस्तावित विभिन्न गतिविधियों, कार्यक्रमों के आयोजन हेतु उप निदेशक महिला अधिकारिता को निर्धारित अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये। महिला अधिकारिता से उप निदेशक संजय जोशी ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान का मुख्य उद्देश्य बालिका सशक्तिकरण के साथ उन्हें शिक्षित करना है। इस अभियान के अन्तर्गत बालिका के सर्वांगीण विकास के साथ उन्हंें सुरक्षा प्रदान करना है जिससे वह अपनी समस्त क्षमताओं का विकास कर सके। उन्होंने जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों से अवगत कराया।

बैठक में महिला एवं बाल विकास उप निदेशक कीर्ति राठौड़ पुलिस उपाधीक्षक चेतना भाटी, जिला परिषद सदस्य पुष्पा शर्मा, पीसीपीएनडीटी समन्वयक, बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रचेता, सुपरवाईजर, महिला अधिकारिता, केन्द्र अधीक्षक वन स्टॉप सेन्टर, प्रबंधक इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र, परामर्शदाता, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र उपस्थित थे।

Related post