मतदाता सूची से आधार जोड़ने कलक्टर कैंप लगेंगे

 मतदाता सूची से आधार जोड़ने कलक्टर कैंप लगेंगे

उदयपुर, 4 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची से आधार जोड़ने का अभियान 1 अगस्त 2022 से 31 मई 2023 तक चलाया जा रहा है।

पात्र मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप, वोटर पोर्टल और एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से अपने वोटर आईडी को आधार से लिंक कर सकते हैं।

इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बुनकर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं राजकीय व निजी विद्यालय के प्रभारियों को 6 अगस्त को जिले के राजकीय व निजी विद्यालय में कलस्टर कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

इन क्लस्टर कैंपों में जिला ईएलसी नोडल अधिकारियों के पर्यवेक्षण और बूथ लेवल अधिकारी, सुपरवाइजर के सहयोग से जिले के समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों में अध्ययनरत मतदाता विद्यार्थियों के आधार नंबर को मतदाता सूची से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

इसके साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को शुक्रवार 5 अगस्त को प्रातः 11.30 बजे से 12.30 बजे तक वोटर हेल्पलाइन एप, वोटर पोर्टल और एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से संस्थान के समस्त अधिकारियों-कार्मिकों के मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने के लिए क्लस्टर कैंप आयोजित करने के भी निर्देश दिए है।

Related post