सोशल मीडिया पर शेयर होने वाले फैक संदेशों के प्रति सचेत रहें आमजन – कलक्टर


जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने क्षेत्रवासियों से देश-प्रदेश में विभिन्न कारणों से घटित हुई अनहोनी घटनाओं के मध्यनजर अपील जारी की है।
कलक्टर ने कहा है कि मेवाड़ अंचल में शांति एवं सौहार्द की परम्परा रही है जिसका परिचय क्षेत्रवासियों ने विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान शांतिप्रिय आयोजनों में दिया है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि पुलिस-प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले संदेशों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है, ऐसे में आमजन सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों के प्रति सचेत रहें एवं इन पर ध्यान न दें।
कलक्टर ने अपील कर कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफोर्म जैसे वॉट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर, इन्स्टाग्राम आदि पर होने वाले किसी भी फैक मेसेज को फॉरवर्ड न करें, किसी भी अवांछित घटना होने पर भीड़ का हिस्सा न बने एवं पुलिस-प्रशासन को समय पर सूचित करें, जिससे कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल सके।