राजस्थान बजट 2022: उदयपुर विकास प्राधिकरण बनेगा, जनता को मिलेगी फ्री स्वास्थ्य सेवा और बिजली, पेंशन योजना शरू

 राजस्थान बजट 2022: उदयपुर विकास प्राधिकरण बनेगा, जनता को मिलेगी फ्री स्वास्थ्य सेवा और बिजली, पेंशन योजना शरू
  • साइबर पुलिस थाने शुरू होंगे
  • उदयपुर में नोलेज हब बनेगा
  • उदयपुर में अब दो जिला स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी
  • पेंशन योजना फिर शुरू

आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में राजस्थान बजट 2022 प्रस्तुत किया जिसमे आम जन को राहत देने के लिए घरेलू बिजली को 50 यूनिट तक फ्री कर दिया साथ ही पेंशन योजना फिर से शुरू करने का भी ऐलान कर दिया.

मुख्यमंत्री ने अपने बजट में कहा कि “हम सभी जानते है कि सरकारी शासन से जुड़े कर्मचारी भविष्य के प्रति सुरक्षित महसूस करें तभी वे सेवाकाल में सुशासन के लिए अपना अमूल्य योगदान दे सकते है, अतः 1 जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त किये गए सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए मैं पूर्व पेंशन योजना (OPS) लागू करता हूँ .

क्या मिला Budget 2022-23 में उदयपुर को?

मुख्यमंत्री द्वारा पेश किये गए बजट में उदयपुर के लिए जो सबसे अहम फैसले लिए गए, उनमें

  • उदयपुर अब युआईटी से प्राधिकरण बनेगा, इससे पूरे जिले का विकास जयपुर विकास प्राधिकरण की तर्ज पर किया जायेगा.
  • साथ ही उदयपुर में 2 करोड़ की लागत से राजीव गाँधी नोलेज हब भी बनाया जायेगा.
  • उदयपुर ज़िले के वल्लभनगर, नान्देशमा और गोगुन्दा को उद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जायेगा. उ
  • उदयपुर में 50 लाख की लगत से सावित्रीबाई फुले लाइब्रेरी बनेगी.
  • राजसमन्द में भीम का महाविद्यालय भी पीजी में क्रमोन्नत होगा.
  • उदयपुर में अब दो सीएमएचओ (जिला स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी) होंगे
  • खेरवाडा में कृषि विश्वविद्यालय खुलेगा
  • खेलगांव में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक बनेगा
  • उदयपुर में बोटानिकल गार्डन बनेगा
  • सभी ज़िलों की तरह उदयपुर में भी अब एक साइबर पुलिस थाना शुरू होगा

राज्य में 50 यूनिट बिजली मुफ्त होगी, साथ ही सभी सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक 3 रुपए और 150 से 300 यूनिट तक 2 रुपए और इससे उपर के कंज्यूमर को भी स्लैब के हिसाब से लाभ मिलेगा. इस पर 4000 करोड़ का खर्च होगा।

स्वास्थ्य:

  • चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में 10 लाख तक का कवर मिलेगा
  • जरूरतमंद लोगो को ज़िले के कलक्टर चिरंजीवी स्वास्थ्य कार्ड के बिना भी फायदा दिला सकेंगें.
  • राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में आउटडोर और इनडोर में हर तरह का इलाज पूरी तरह निशुल्क (free) रहेगा.  हर ज़िले में कैंसर डायग्नोसिस वेन उपलब्ध रहेगी.
  • इसके अलावा सभी जिलों में नर्सिंग कॉलेज शुरू होंगें। एसएमएस अस्पताल, जयपुर में 5 नए विभाग, रोबोटिक सर्जरी शुरू होगी जिसमे 300 करोड़ खर्च होंगे।
  • अगले साल अजमेर, जोधपुर और कोटा में नए मेडिकल इंस्टीट्यूट पर 250 करोड़ खर्च होंगे।
  • 1000 उपस्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे, 50 उप स्वास्थ्य केंद्रों को क्रमोन्न्त करते हुए 100 नए पीएचसी खुलेंगे।
  • जयपुर के एचसीएम रीपा में स्टेट रोड सेफ्टी इंस्टीट्यूट खुलेगा। रोड सेफ्टी एक्ट लाया जाएगा।

शिक्षा :

  • 3800 सेकंडरी स्कूल सीनियर सेकंडरी में क्रमोन्नत होंगे  
  • शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 1000—1000 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खुलेंगे।
  • अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों के शिक्षकों का अलग से कैडर बनेगा
  • अंग्रेजी के 10 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी।
  • रेगिस्तानी जिलों में 200 नए प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे।
  • जेएलएन मार्ग जयपुर की शिक्षण संस्थाओं को मिलाकर एजुकेशन हब बनेगा। 250 करोड़ खर्च होंगे। पोद्दार स्कूल, राधाकृषण लाइब्रेरी एजुकेशन हब के हिस्से होंगे।
  • जयपुर का खेतान पॉलिटेक्निक, 100 करोड़ की लागत से इंजीनियरिंग कॉलेज बनेगा।
  • हर जिले में नर्सिंग कॉलेज शुरू होंगे

अन्य महत्वपूर्ण फैसले:

  • भर्ती परीक्षाओं में हो रही अनियमिताओ को रोकने के लिए SOG में anti cheating cell का गठन किया जायेगा
  • इंदिरा रसोई की संख्या बढाकर 1000 की गई है
  • प्रत्येक जिले की 3 महतवपूर्ण श्रतिग्रस्त सड़को के रिपेयर के लिए 3 हज़ार 133 करोड़ खर्च होंगे. जिसमे उदयपुर जिले की तीन सड़क रूट इस प्रकार है
  • झल्लारा – धरियावाद – प्रतापगढ़ सड़क
  • ऋषभदेव – सराडा – बलुआ – जगत – झामेश्वर रोड
  • झाडोल – देवास – गोगुन्दा रोड
  • नए सिरे से होने वाली REET परीक्षा के लिए पुराने अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा
  • REET परीक्षा में पदों की संख्या 32000 से बढाकर 62000 कर दी गई है
  • पालनहार योजना में अनाथ बच्चो को मिलने वाली राशि 500 रु (0-6 आयु ) से बढाकर 1500 रु प्रति माह , और 6-18 वर्ष आयु के अनाथ बच्चो के लिए 1000रु प्रति माह से बढाकर २०००रु प्रति माह कर दी गई है.
  • राजस्थान स्मार्ट सिटी योजना के तहत जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, अलवर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में होगा विकास कार्य.
  • डूंगरपुर व् बांसवाडा क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मानगढ़ धाम – देव सोमनाथ – बेणेश्वर – गलियाकोट – अर्थुना – त्रिपुरा – सुन्दरी – कडाना – माहि बजाज सागर – कागदी पिकअप – घोटिया अम्बा आदि पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों को सम्मलित कर वागड़ ट्यूरिस्ट सर्किट विकसित किया जायेगा

Related post