सिविल सेवा टेनिस प्रतियोगिता में उदयपुर को मिला सिल्वर
उदयपुर 15 नवंबर। पंचम राजस्थान राज्य अंतर जिला सिविल सेवा टेनिस महिला प्रतियोगिता 12 नवंबर से 14 नवंबर तक बीकानेर में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में उदयपुर को सिल्वर मैडल मिला।
जिला कलेक्टर कार्यालय के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष एवं खेल मंत्री सुरेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया कि दल के उदयपुर लौटने पर सिल्वर मेडल की ट्रॉफी जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर प्रभा गौतम को सुपुर्द की गई।
प्रतियोगिता में उदयपुर टीम मैनेजर सुरेंद्र सिंह चुंडावत, लेखा अधिकारी महक सनाढ्य एवं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिक इंदिरा कथेला, शारीरिक शिक्षक नंदू गहलोत व अध्यापिका मीनाक्षी डामोर ने बेहतर प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जिसमें लेखाधिकारी महक सनाढ्य ने शानदार 3-0 से प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई।