रविवार को वोटर आईडी और आधार को लिंक करने का महाअभियान
- सभी मतदान केंद्रों पर मौजूद रहेंगे बीएलओ
उदयपुर 3 सितंबर। जिले में मतदाता सूचियों को आधार से लिंक करने का अभियान प्रभावी तौर पर चलाया जा रहा है एवं प्रतिदिन प्रोग्रेस की मॉनिटरिंग की जा रही है।
एडीएम प्रभा गौतम ने बताया कि रविवार को उदयपुर शहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता पहचान पत्र से आधार नंबर जोड़ने के शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में रविवार को समस्त मतदान केंद्रों पर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहकर आधार नंबर जोड़ने का कार्य करेंगे।
एडीएम ने अपील कर कहा है कि सभी मतदाता शिविर में जाकर अपना और अपने परिवार का आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र ले जाकर आधार को मतदाता पहचान पत्र से जुड़वाएं।