समाज सोच बदले, दिव्यांग बदलाव लाने में सक्षम : प्रशान्त

 समाज सोच बदले, दिव्यांग बदलाव लाने में सक्षम : प्रशान्त

जब खुद में हिम्मत, भरोसा और हौसला हो तो रास्ता खुद-ब खुद बन जाता है। कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता बल्कि मंजिल तक  पहुंचना महत्वपूर्ण होता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप ने कितनी मेहनत और लग्न से अपनी मंजिल पाई।

यह बात नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने देश भर से उदयपुर पहुंचे दिव्यांग युवाओं को प्रेरणा देते हुए ‘ अपनों से अपनी बात’ कार्यक्रम में मंगलवार को कही। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। वे अगर मजबूत इरादों के साथ जुटे तो कुछ भी हासिल कर सकते हैं। समाज को नजरिया बदलने की जरूरत है।

नारायण सेवा संस्थान दिव्यांगों को शारीरिक रूप से सक्षम बनाने के लिए ऑपरेशन और कृत्रिम अंग तो दे ही रहा है। इन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाने और आगे बढ़ने के अवसरों के लिए कैरियर गाइडेंस भी दे रहा है। कार्यक्रम में दिव्यांगों के सवालों का जवाब भी दिए गए। इस दौरान दिव्यांगों के परिजन और जयपुर, दिल्ली, मध्यप्रदेश के करीब 45 भामाशाह भी मौजूद रहे।

Related post