सीए राहुल बड़ाला को प्रथम चेम्बर गौरव सम्मान

 सीए राहुल बड़ाला को प्रथम चेम्बर गौरव सम्मान

चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स उदयपुर संस्था (डिवीजन) द्वारा 19 अप्रैल 2023 को सुखाड़िया रंगमंच, टाउन हाॅल मे ंआयोजित शपथ ग्रहण समाराहे एवं दीपावली सजावट पुरूस्कार वितरण समाराहे मे सीए राहुल बड़ाला को प्रथम चैम्बर गौरव सम्मान से नवाजा गया। 

समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल – असम गुलाबचन्द्र कटारिया ने सीए राहुल बड़ाला को सम्मानित करते हुए कहा कि बड़ाला क्लासेज के द्वारा शिक्षा के क्षत्रे में जो कार्य किया जा रहा है वो भारतवर्ष में सराहनीय है।ं बड़ाला क्लासजे के द्वारा हर वर्ष सीए एवं सीएस परीक्षाएं उत्तीर्ण कर रहे विद्यार्थियों कि सख्ं या निरन्तर बढ़ती जा रही है। उदयपुर जैसे शहर से ऐस े परिणाम आना गर्व का विषय है। 

समाराहे मे ं अध्यक्ष के रूप मे निवृत्ति कुमारी मेवाड़, विशिष्ट सम्माननीय अतिथिगण के रूप मे उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलचन्द मीणा, नगर निगम उदयपुर महापौर जी. एस. टांक प्रसिद्ध उद्योगपति एस. के. खेतान, भीमनदास तलरेजा, माननीय विनोद फन्दोत मंच पर आसीन थे।

समारोह में चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स  के नवनिवार्चित अध्यक्ष पारस सिंघवी (उप महापौर नगर निगम उदयपुर ) ने अपनी नवीन कार्यकारिणी के साथ शपथ ली। अध्यक्ष पारस सिंघवी ने सीए राहुल बड़ाला को सम्मानित करते हुए कहा कि यह गर्व का विषय है कि उदयपुर के युवा सीए राहुल बड़ाला द्वारा उदयपुर का नाम भारतवर्ष मे ं शोभित किया जा रहा है। उदयपुर एवं चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के लिए ऐस े युवा सीए का े सम्मानित करना गौरव की बात है।

Related post