बर्ड फेस्टिवल प्रदर्शनी में दिखा पक्षियों का रंगीन संसार
उदयपुर, 20 जनवरी। उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के तहत शुक्रवार को चेतक सर्कल स्थित सूचना केन्द्र की कलादीर्घा में पक्षी फोटो गेलेरी एवं स्टाम्प प्रदर्शनी का शुभारंभ ख्यातनाम पक्षी विशेषज्ञ एवं बॉम्बे नेचुरल सोसायटी के पूर्व निदेशक डॉ असद रहमानी ने किया। उन्होंने प्रदर्शनी में उदयपुर के ख्यात वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स द्वारा क्लिक किये गये फोटोग्राफ्स को देखा और इनकी विषयवस्तु व कौशल की सराहना की।
इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक आर.के.खेरवा, उप वन संरक्षक अजय चित्तौड़ा व प्रदर्शनी संयोजक शरद अग्रवाल ने प्रदर्शनी में लगाए गये फोटोग्राफ्स के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही प्रदर्शनी में पक्षियों पर आधारित डाक टिकटों की प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही।
डाक टिकट संग्रहकर्त्ता पुष्पा खमेसरा ने भारत सहित विश्व के 333 से अधिक देशों द्वारा जारी किए गए दस हजार से अधिक डाक टिकटों तथा पक्षियों पर जारी मुद्राओं के बारे में अतिथियों को अवगत कराया। कार्यक्रम दौरान वीएस राणा, प्रतापसिंह चुंडावत, जनसंपर्क उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा, पक्षीविद् शरद अग्रवाल, देवेन्द्र श्रीमाली, विधान द्विवेदी आदि मौजूद थे।