उदयपुर बर्ड फेस्टिवल जिला प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने किया भव्य आगाज
उदयपुर 20 जनवरी। शुक्रवार को उदयपुर के गोल्डन पार्क में विश्वविख्यात तीन दिवसीय उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के शुभारंभ प्रभारी मंत्री रामलाल जाट द्वारा किया गया । अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
वन संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है राज्य सरकार:
रामलाल जाट ने कहा कि राज्य सरकार ने लव-कुश वाटिका स्थापना और घर-घर औषधि वितरण योजना तथा गत वर्ष 3 हजार किलोमीटर वन भूमि की बाउंड्रीवॉल बनाते हुए वन संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में रणथंभोर, सरिस्का, घना आदि प्रमुख अभयारण्य है, जहां कई दुर्लभ वन्य जीव और पक्षी आश्रय प्राप्त हैं, इनके संरक्षण-संवर्धन के लिए वन विभाग तथा स्थानीयजन भी प्रयासरत है।
मेनार जल्द घोषित होगा वेटलेंड:
समारोह में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने जिले में वन विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पक्षियों के लिए विश्वविख्यात मेनार तालाब जल्द वेटलेंड घोषित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के नोटिकिकेशन के तहत सारी प्रक्रिया पूर्ण कर राज्य सरकर को भेज दिया गया है। नोटिफिकेशन अंतिम चरण है और मेनार वेटलेंड बनेगा। इससे क्षेत्र का समेकित विकास हो सकेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि जिले में सज्जनगढ़ एवं जयसमंद को इको सेंसेटिव जॉन घोषित किया गया है और इसके लिए प्रशासन सतत प्रयासरत है। कलक्टर ने बताया कि यूआईटी के माध्यम से राशि स्वीकृत कर सज्जनगढ़ का जोनल प्लान तैयार कर लिया है और जयसमंद के जोनल प्लान के लिए भी डीएमएफटी से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जोनल प्लान तैयार होने से व्यवस्थित विकास हो सकेगा और फ्लोरा-फोना के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध होगा।
बर्ड पार्क सरकार की सौगात:
कलक्टर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में बर्ड पार्क की सौगात दी है जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे पक्षियों को सुरक्षित वातावरण मिला है और पर्यटन के क्षेत्र में इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले में पैंथर संरक्षण व वन क्षेत्रों की आग से बचाव के लिए उपकरण उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया था, जिस पर पेंथर रेस्क्यू सेंटर की घोषणा की गई व केवड़ा की नाल प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि उदयपुर में वन व पर्यावरण के विकास के लिए डीएमएफटी के माध्यम से 20 करोड़ के विकास कार्य करवाए जाएंगे जो विशेष उपलब्धि है।
ख्यात पक्षीविद् व पर्यावरणप्रेमियों ने की शिरकत:
समारोह में बीएनएचएस के पूर्व निदेशक डॉ. असद रहमानी, डॉ. रजत भार्गव, पूर्व सीसीएफ राहुल भटनागर, पर्यावरणविद् डॉ. सतीश शर्मा, वीएस राणा, सोहेल मजबूर, प्रतापसिंह चुंडावत, पक्षीविद् शरद अग्रवाल, प्रीति मुर्डिया, विनय दवे, देवेन्द्र श्रीमाली, देवेन्द्र मिस्त्री, विधान द्विवेदी, कनिष्क श्रीमाल, अरूण सोनी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, पक्षी विशेषज्ञ, बड़ी संख्या में पर्यावरणप्रेमी, विद्य़ार्थी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सतीश शर्मा व राजेन्द्र सेन ने किया।
कार्यक्रम स्थल पर तितलियों का रंगीन संसार साकार दिखाई दिया। तितलियों पर शोध कर रहे डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा कस्बे के तितली विशेषज्ञ मुकेश पंवार, शर्मिला पंवार तथा उनकी बेटी वेनिका पंवार ने प्रभारी मंत्री श्री जाट व अन्य अतिथियों को तितलियों के जीवनचक्र के फोटोग्राफ्स के साथ होस्ट प्लांट पर लार्वा व प्यूपा का लाईव प्रदर्शन करते हुए तितलियों के जीवनचक्र के बारे में जानकारी दी समारोह में बर्ड पार्क में ग्रीन मुनिया द्वारा किए गए प्रजनन के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर वन, वन्यजीव व पक्षी संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया।