विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

 विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

उदयपुर, 20 फरवरी। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में श्रीमान अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशन में एडीजे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा की उपस्थिति में विश्व सामाजिक न्याय दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता शिविर का बरकत कॉलोनी सविना में आयोजन हुआ।

शिविर में एडीजे शर्मा ने बताया कि महिलाओं के लिए ई-श्रम कार्ड की उपयोगिता बताई व इंदिरा गांधी शहरी गांरटी योजना के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर श्रम विभाग, नगर निगम के अधिकारियों व शहरी रोजगार गारंटी योजना के ब्रांड एम्बेसेडर सौरभ गुप्ता ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया।

दूसरी ओर आरोग्य सेवा संस्थान नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र, धोल की पाटी में नशा पीडितों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एडीजे शर्मा ने नशा पाीडितों को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ निःशुल्क विधिक सहायता, पीडित प्रतिकर स्कीम, लोक अदालत, श्रम योजनाओं की जानकारी दी।

Related post