लिटिल मिस इंडिया नन्ही परी के ऑडिशन्स आज 24 को
लिटिल मिस इंडिया के राजस्थान ऑडिशन उदयपुर में 24 नवम्बर को डॉ अनुष्का विधि महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित होने जा रहा है जिसमे 13 से 16 वर्ष की छात्राएं हिस्सा ले सकती है. अब तक देश के 24 राज्यो में इस प्रतियोगिता के ऑडिशन्स हो चुके है.
जानकारी देते हुए डॉ. अनुष्का ग्रुप के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा ने बताया कि लिटिल मिस इंडिया नन्ही परी एक राष्ट्रीय स्तर का प्लैट्फ़ॉर्म है, जिसमे इनामी राशि है 41.5 लाख है जिसमें से 21 लाख जो कि विजेता प्रतिभागी होगा उसे दी जाएगी, 11 लाख द्वितीय स्थान वाले को एवं 9 लाख तृतीय स्थान वाले को । इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी को लिटिल मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत की तरफ से भाग लेने का अवसर मिलेगा।
अनुष्का ग्रुप के सचिव राजीव सुराणा ने बताया की प्रतिभावान बेटियों को आगे बढ़ाएं और इस प्रतियोगिता की जानकारी पहुचाये, क्या पता आपका एक क़दम उसे सफलता की सीढ़ी पर ले जाये एवं हमारे शहर तथा क्षेत्र मेवाड़ का नाम राष्ट्रीय स्तर के पटल पर उभरे।
पूर्व में उदयपुर की विप्रा मेहता “मिस यूनिवर्सल ग्रांड” ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर आज पूरे विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ी हैं। इसके रेजिस्ट्रेशन फॉर्म निःशुल्क ऑन द स्पॉट भी उपलब्ध हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे हेल्प लाइन नंबर 8233223322, 8233033033 पर सम्पर्क कर सकते है।