आर्टिस्ट एम ए हुसैन के चित्रों से निखरा एयरपोर्ट अराइवल

 आर्टिस्ट एम ए हुसैन के  चित्रों से निखरा एयरपोर्ट अराइवल

उदयपुर 26 नवंबर। जी 20 शेरपा सम्मेलन के मध्यानज़र पूरे उदयपुर की खूबसूरती में चार चाँद लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा की पहल पर डबोक एयरपोर्ट पर भी खूबसूरत चित्र उकेरे गए हैं।

आर्टिस्ट एम ए हुसैन ने बताया कि एयरपोर्ट के आगंतुक एरिया पर चेटक घोड़े के विविध परक के चित्र शृंखला के रूप में उकेरे गए हैं। महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक के इन चित्रों से एयरपोर्ट की शोभा और बढ़ गई है।

आर्टिस्ट एम ए हुसैन ने बताया कि उन्हें ये चित्र बनाने में कुल चार दिवस लगे। चित्रकारी समपाटी के पश्चात जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा, एयरपोर्ट निदेशक नंदिता भट्ट सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण कर इस कार्य को देखा एवं सराहना की।

उल्लेखनीय है कि उदयपुर के आर्टिस्ट एम ए हुसैन गत चालीस वर्षों से देश-विदेश में कंटेम्परी आर्ट के माध्यम से अपना लोहा मनवा चुके हैं।

Related post