अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय में विभिन्न रिक्त पदों के लिए आवेदन
- ऑनलाइन साक्षात्कार 9 को
उदयपुर, 7 दिसंबर। राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय उदयपुर में विभिन्न रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गये है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हेमलता कांकरिया ने बताया कि विद्यालय में प्रधानाध्यापिका, वरिष्ठ-कनिष्ठ सहायक, हिन्दी, गणित तथा उर्दू की अध्यापिका तथा छात्रावास अधीक्षक के रिक्त पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए राजकीय सेवारत महिला कार्मिकों से बुधवार 8 दिसंबर को अपरान्ह 2 बजे तक आवेदन मय आवश्यक दस्तावेज सहित अल्पसंख्यक कार्यालय में जमा कराने को कहा हैं।
अभ्यर्थी आवेदन पत्र अल्पसंख्यक मामलात विभाग के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय से प्राप्त कर सकते है अथवा विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
इन रिक्त पदों को तत्काल भरने के लिए जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन साक्षात्कार 9 दिसंबर को प्रातः 12 बजे से अल्पसंख्यक मामलात विभाग, उदयपुर में आयोजित किये जायेगें। अभ्यर्थी को आवेदन पत्र जमा कराते समय एवं साक्षात्कार के समय भी मूल दस्तावेज लेकर उपस्थित रहना होगा। यदि किसी राज्य कार्मिक की सेवानिवृत्ति अवधि 4 वर्ष से कम है तो वे शिक्षिकाएं प्रतिनियुक्ति के लिए पात्र नहीं होंगी।