‘‘राष्ट्रीय चिकित्सा रत्न अवार्ड-2023’’ से नवाजा जायेगा अनन्ता अस्पताल के डॉ. भूशण को
उदयपुर। चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृश्ट कार्य करने पर अनन्ता मेडिकल कॉलेज के कैंसर रोग विषेशज्ञ डॉ भ्रातृ भूशण यादव को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा।
एक्जक्यूटिव डायरेक्टर डॉ नितिन शर्मा ने बताया कि अनन्ता कैंसर सेन्टर के मेडिकल ओंकोलोजिस्ट डॉ भ्रातृ भूशण यादव अब तक ओन्कोलाॅजी पर 125 से ज्यादा किताबें लिख चुके हैं। जिन्हें देष-विदेष में काफी सराहा गया है एवं 10 से ज्यादा संस्थाओं ने पुरस्कृत किया है। नेशनल एचीवर्स रिकोग्नेशन फोरम, नई दिल्ली के सेकेट्री वासु कुमार ने डॉ भूशण को पत्र भेजकर आगामी 20 मई को नई दिल्ली के कोनस्टीट्यूशनल क्लब आॅफ इंडिया में आयोजित समारोह में आमंत्रित किया है। जहां उन्हें उनके द्वारा लिखित पुस्तकों एवं कैंसर के क्षेत्र में योगदान के लिए ‘‘राश्ट्रीय चिकित्सा रत्न अवार्ड-2023’’ से सम्मानित किया जायेगा।
डॉ शर्मा ने बताया कि अनन्ता इंस्ट्यिूट आॅफ मेडिकल साइसेंस एण्ड रिसर्च सेन्टर के अनन्ता कैंसर सेन्टर में एक ही छत के नीचे उच्च स्तरीय कैंसर विषेशज्ञ एवं सेवाएं उपलब्ध है। जहां मेडिकल ऑनकोलोजी, सर्जिकल ओन्कोलोजी, रेडियेषन ओन्कोलोजी, न्यूक्लियर मेडिसिन (पेट सीटी, गामा कैमरा) अपनी विस्तृत सेवाएं दे रहे है।