राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के 6 विद्यार्थियों को 25-25 हजार के चेक वितरित
उदयपुर 22 जून। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय उदयपुर में एपिरोक कंपनी की ओर से सीएसआर के तहत महाविद्यालय के छः विद्यार्थियों को 25-25 हजार के चेक वितरित किये गए।
संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी ललित रजक ने कंपनी प्रतिनिधियों का स्वागत कर इस योजना की महत्ता पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय की छात्रवृत्ति अधिकारी संध्या लोहिया ने बताया की कंपनी ने साक्षात्कार कर छः विद्यार्थियों का चयन किया। एपिरोक के अतिरिक्त एआईसीटीई द्वारा प्रगति व सक्षम योजना अंतर्गत भी दो-दो विद्यार्थियों को 50-50 हजार की छात्रवृत्तियाँ आवंटित की गई।
उल्लेखनीय है कि ये छात्रवृतियॉं समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्तियों के अतिरिक्त है। संस्थान के प्राचार्य डॉ.सैयद इरशाद अली ने बताया कि दक्षिण राजस्थान में डिप्लोमा के क्षेत्र में राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय उदयपुर ने चहुंमुखी विकास किया है और निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर है।