55 वर्षीया संतोष वशिष्ठ ने 1000 किलोमीटर्स की दौड़ पूरी कर बनाया रिकॉर्ड
उदयपुर की 55 वर्षीया हाउस वाइफ संतोष वशिष्ठ नें जून माह में 30 दिन में प्रतिदिन 33 किमी की औसत से कुल 1000 किलोमीटर दौड़ लगा अनोखा रिकॉर्ड बनाया.
कभी तपती धूप और कभी चक्रवात बिपरजॉय की कारण बिगड़े मौसम की भी परवाह न करते हुए लगातार रनिंग करने वाली संतोष ने शहरी क्षेत्रो, बड़ी तालाब रोड और रानी रोड पर रनिंग करते हुए लोगों को मोटिवेट किया.
श्रीमती संतोष वशिष्ठ नें इस अचीवमेंट के लिए अपने परिवार, स्पेशली साइक्लिंग में 5000 किमी का रिकॉर्ड बनाने वाले पुत्र गौरव वशिष्ठ का धन्यवाद् दिया और निकट भविष्य में मैराथन में हिस्सा लेने की इच्छा भी जताई।