सिंघानिया विधि महाविद्यालय: शत प्रतिशत रहा एलएलबी तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम
प्रताप नगर, उदयपुर स्थित सिंघानिया विधि महाविद्यालय सत्र 2021-22 का एल एल बी तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। काॅलेज प्राचार्य डाॅ. भूपेन्द्र कुमावत ने बताया कि एलएलबी तृतीय वर्ष का कुल परिणाम शत प्रतिशत रहा।
काॅलेज के प्राचार्य ने बताया कि मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर ने एल एल बी तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी किया, जिसमंे महाविद्यालय स्तर पर भूमिका टेलर प्रथम 71.37 प्रतिशत, द्वितीय अखिलेष बाहेती 69.62 प्रतिशत एवं शयोराज सिंह 69.44 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहें।
महाविद्यालय के प्रबंध निदेषक डाॅ. अशोक आचार्य ने बताया कि वर्ष 2018 से जिस उदे्ष्य को लेकर इस काॅलेज की स्थापना की थी उसका परिणाम अब प्रत्यक्ष हो रहा है। मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर से संबद्धता प्राप्त महाविद्यालय का यह अंतिम बैच है जिसका परिणाम श्रेष्ठ रहा है। उन्होंने बताया कि यह संभाग का एक मात्र ऐसा काॅलेज है जो विभिन्न राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय लाॅ फर्मों से भी जुडा हुआ है। इस कारण महाविद्यालय में समय-समय पर उच्च्तम न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों के अधिवक्ताओं को विस्तार व्याख्यानमाला एवं विषय-विषेषज्ञ के रुप में आमंत्रित किया जाता है जिससे काॅलेज के विद्यार्थियो को विधि क्षेत्र के नवीन आयामों को जानने का अवसर मिलता है
काॅलेज प्रबन्धक डाॅ. अशोक आचार्य ने सभी शिक्षको के कार्याे की सराहना करते हुए बधाई दी। समस्त शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक कार्मिकों ने सभी तृतीय वर्ष के सफल विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।