राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने किया किशोर गृह का औचक निरीक्षण


उदयपुर, 26 मार्च। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस रामचंद्र सिंह झाला ने मंगलवार को राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने किशोर गृह में आवासीय बालकों के आवास कक्ष, भोजनशाला का निरीक्षण कर उपस्थित बालकों से बातचीत कर उनको देय सुविधाओं की जानकारी ली।
जस्टिस झाला ने बालकों के स्टडी रूम एवं पढ़ाई के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को भी देखा तथा स्टडी हॉल की व्यवस्था को देखकर संतोष प्रकट किया। तत्पश्चात जस्टिस झाला ने विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालकों के संप्रेषण गृह का निरीक्षण किया, उन्होंने उक्त बालकों के लिए दी जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान किशोर न्याय बोर्ड अध्यक्ष संजय कुमार मालवीय से बालकों के संबंध में चर्चा की। जस्टिस झाला ने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों से भी उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी प्राप्त की।


इसके उपरांत जस्टिस झाला आकस्मिक रूप से शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भुवाणा का अवलोकन करने पहुंचे, यहां पर उन्होंने उपस्थित मरीजों से सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने केंद्र पर उपस्थित चिकित्सा अधिकारी डॉ सलोनी धाकड़ से भी स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों हेतु उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने एक्स-रे रूम, सोनोग्राफी रूम, लैब, दवा वितरण व्यवस्था, वार्ड आदि का निरीक्षण किया एवं स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ को मानवीय दृष्टिकोण रखकर मरीजों की सेवा करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की प्रथम मंजिल पर सखी वन स्टॉप केंद्र का भी अवलोकन किया एवं कार्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए उपस्थित कार्मिकों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
निरीक्षण के दौरान जस्टिस झाला के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर भी मौजूद रहे।
27 को लेंगे अधिकारियों की बैठक, 28 को करेंगे जनसुनवाई
राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष जस्टिस रामचंद्र सिंह झ 27 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला परिषद सभागार में पुलिस, प्रशासन सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की मानव अधिकारों व आयोग में लंबित प्रकरणों के संबंध में बैठक लेंगे। वे 28 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे।