विद्यापीठ – 15वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न

 विद्यापीठ – 15वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न

विद्यापीठ से प्राप्त डी लिट की उपाधि मेरे जीवन के अब तक मिले सभी सम्मानों में सबसे बड़ी और अहम है क्योंकि यह उपाधि मुझे ऐसे संस्थान से प्राप्त हुई जिसकी नींव ही मानवता, समुदायिक सेवा, पिछड़ों और वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ने के विचारों पर टिकी हुई है,ये विचार पद्मश्री डॉ. सुधीर एम. पारिख ने शनिवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के 15 वें विशेष दीक्षांत समारोह के दौरान व्यक्त किए।

डॉ. पारिख का चिकित्सका के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी खासा रूझान है और उन्होंने विद्यापीठ और अमेरिका के ख्यातनाम विश्वविद्यालयों के बीच एक्सचेंज प्रोग्राम किए जाएंगे जिसके माध्यम से विद्यार्थियों और शिक्षकों को दोनों देशों की शिक्षा और नवाचारों के अनुभव साझा करने का अवसर मिल पाएगा।

कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कुलाधिपति की अनुमति उपरान्त डॉ. सुधीर एम. पारिख की डी लिट उपाधि का वाचन किया तथा डॉ. पारीख उपाधि से अलंकत किया गया।

दीक्षान्त समारोह के विशिष्ट अतिथि नर्मदा बालघर के संस्थापक भरतभाई मेहता ने कहा कि इस दीक्षान्त समारोह के माध्यम से दोनों देशों के बीच में नए संबंधों की शुरूआत हुई है। जिसका आधार सेवा और शिक्षा है। यही दो वो सशक्त माध्यम है जो वर्तमान और भावी पीढ़ी को एक साथ ला कर प्रगति और परम्परा की नई परिभाषा गढ़ सकते है।

इस मौके पर गुजरात टाइम्स के संपादक दिगन्त भाई सामपुरा, डॉ. हेमशंकर दाधीच,  पीजी डीन प्रो. जीएम मेहता, डॉ. पारस जैन, डॉ. कौशल नागदा,  प्रो. मंजू मांडोत, प्रो. जीवनसिंह खरकवाल, प्रो. सरोज गर्ग, डॉ. हेमेन्द्र चौधरी, डॉ. कला मुणेत, डॉ. युवराज सिंह, डॉ. भवानी पाल सिंह राठौड, डॉ. धमेन्द्र राजौरा, डॉ. दिलीप सिंह चौहान, सुभाष बोहरा, डॉ रचना राठौड, डॉ बलिदान जैन, डॉ. राजन सूद, डॉ अमी राठौड, डॉ सुनीता मुर्डिया, डॉ अपर्णा श्रीवास्तव, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. लीली जैन, डॉ. नीरू राठौड, डॉ. शिल्पा कंठालिया, डॉ. प्रेरणा भाटी, डॉ. मधू मुर्डिया, डॉ. गुणबाला आमेटा, डॉ. हरीश शर्मा,  डॉ. सपना श्रीमाली, डॉ. संतोष लाम्बा, डॉ. अलख नंदा, डॉ. प्रकाश शर्मा, डॉ. बबीता रसीद सहित विश्वविद्यालय डीन डायरेक्टर्स, अकादमिक और संकाय सदस्यों के साथ शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related post