हर्षाेल्लास के साथ मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती

 हर्षाेल्लास के साथ मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती

उदयपुर, 2 अक्टूबर। उदयपुर जिलें में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। जिला मुख्यालय स्थित गांधी ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मौजूद जन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। इस आयोजन में हर वर्ग में उत्साह से भाग लेकर राष्ट्रभक्ति व समरसता का अनूठा परिचय दिया।

मुख्य कार्यक्रम में पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, प्रदेश के घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु व घुमन्तु बोर्ड के उपाध्यक्ष चतराराम, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, आईजी प्रफुल्ल कुमार, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, समाजेसवी गोपाल शर्मा, लक्ष्मीनारायण पंड्या, नवलसिंह चुण्डावत, जिला स्तरीय महात्मा गाँधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज शर्मा, सह संयोजक सुधीर जोशी, उपमहापौर पारस सिंघवी, एडीएम प्रशासन ओ.पी.बुनकर, एडीएम सिटी प्रभा गौतम, जिला परिषद के एसीईओ विनय पाठक, महात्मा गाँधी जीवन दर्शन समिति के सदस्य भगवान सोनी, डॉ. संदीप गर्ग, अशोक तंबोली, सुनील दाधीच, सुभाष चित्तौड़ा, सहित नगर निगम के पार्षदगण विभिन्न स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, जिला प्रशासन के अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों-महाविद्यालयों के वि़द्यार्थी व स्टाफ सदस्य, शहर के प्रबुद्धजन स्वास्थ्यकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्काउट-गाइड संगठन एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में शहरवासी ने अपनी भागीदारी निभाते हुए आयोजन को सफल बनाया।

आईजी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ

कार्यक्रम में आईजी प्रफुल्ल कुमार ने मौजूदजन को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। शपथ के माध्यम से उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद जनसमूह के साथ विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की पालना, अपने एवं सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की सुरक्षा, समर्पित भाव से सड़क सुरक्षा पर नियमित रूप से कार्य करने, दूसरों को भी शिक्षित एवं जागृत करने के साथ ही सड़क पर दुर्घटना-पीडि़त व्यक्ति की मदद करने में हमेशा अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

गुलाबबाग में गांधीजी को दी श्रद्धांजलि

गांधी जयंती के अवसर पर शहर के गुलाबबाग स्थित गांधी पार्क में स्थापित गांधी प्रतिमा केे समक्ष श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, गिर्वा प्रधान श्रीमती सज्ज्न कटारा, जिला स्तरीय महात्मा गाँधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज शर्मा, सह संयोजक सुधीर जोशी सहित अन्य सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प-माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों ने अहिंसा का संदेश देती रैली को भी रवाना किया।

पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्रीजी को किया याद
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के साथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती होने के उपलक्ष्य में उन्हें भी श्रद्धांजलि दी गई। शहर के शास्त्री सर्कल स्थित शास्त्री प्रतिमा पर जिला स्तरीय महात्मा गाँधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज शर्मा सहित अन्य सदस्यों, विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं शहर के प्रबुद्धजनों ने शास्त्रीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Related post