मेडिकल छात्र की हत्या के विरोध में चिकित्सकों ने सौपा ज्ञापन

 मेडिकल छात्र की हत्या के विरोध में चिकित्सकों ने सौपा ज्ञापन

ऑल डॉक्टर्स वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान ने एस के मेडिकल कॉलेज सीकर में एमबीबीएस विद्यार्थी की हत्या के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा.

सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ दीपक निनामा ने बताया कि राज्य के सीकर जिले के एस के मेडिकल कॉलेज में दिनांक 19 जून की रात्रि को हनीमेश पिता रमेश खाट निवासी चौथमल आनंदपुरी जिला बांसवाड़ा को हॉस्टल के बाहर हत्या कर फेंक दिया गया जोकि यह हत्या की साजिश प्रतीत होती है !

सोसाइटी के मुख्य सलाहकार डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि उक्त हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच दल गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार किया जावे !डॉ गणेश मईडा बताया कि इस घटनाक्रम से चिकित्सक एवं आमजन में कड़ा रोष है यदि दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही नहीं की जाती है तो व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार एवं प्रशासन की रहेगी. ज्ञापन देने में 50 ज़्यादा चिकित्सक मौजूद थे!

Related post