उदयपुर बर्ड फेस्टिवल 20 जनवरी से
वन विभाग द्वारा आयोजित उदयपुर बर्ड फेस्टिवल 20 जनवरी से शुरू होने जारहा है. मुख्य वन संरक्षक आरके सिंह ने कहा है कि पर्यावरण व पक्षियों के संरक्षण के प्रति जनजागरूकता पैदा करने के लिए पिछले 8 वर्षों से आयोजित हो रहा उदयपुर बर्ड फेस्टिवल न सिर्फ राजस्थान अपितु देश भर में अनूठा फेस्टिवल है.
सीसीएफ सिंह मंगलवार को वन भवन, उदयपुर के कान्ॅफ्रेन्स हॉल में उदयपुर बर्ड फेस्टिवल-2023 के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे।
उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के 9वें संस्करण का आयोजन 20 जनवरी से 22 जनवरी तक किया जाएगा। बर्ड फेस्टिवल-2023 का उद्घाटन 20 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे गोल्डन पार्क में होगा। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के मध्य पेन्टिंग एवं नेचर क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा।
दोपहर बाद 2.15 बजे सूचना केन्द्र (चेतक सर्कल) पर आयोजित पक्षी फोटो गेलेरी एवं स्टाम्प प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। अपराह्न 3 बजे से ओटीएस में पक्षी संरक्षण में कार्यरत देश के प्रख्यात पक्षी विशेषज्ञ डॉ असद आर रहमानी, बिक्रम ग्रैवाल, श्रीमती गरिमा भाटिया व रजत भार्गव आदि के साथ संवाद व नेचर लिटरेरी फेस्टिवल एवं कार्यशाला का आयोजन होगा। साथ ही पक्षी एवं प्रकृति प्रेमियों हेतु फोटोग्राफी की बारीकियां सिखाने के उद्देश्य से ओटीएस परिसर में ही निकोन वर्कशॉप का आयोजन होगा।
फेस्टिवल के दूसरे दिन 21 जनवरी को उदयपुर संभाग के प्रमुख वेटलेण्ड की फील्ड विजिट विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में करवाई जाएगी। यह फिल्ड विजिट चार अलग-अलग रूट पर रहेगी। निर्धारित किये गये दो रूट पर रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो गये है एवं शेष अन्य दो रूट ‘डिण्डोली-भूपालसागर’ एवं ‘पीलादर-मक्कारशाह-चावण्ड’ के लिए रजिस्ट्रेशन खुले हुये है।
इच्छुक पक्षी प्रेमीगण अपना रजिस्टेªशन 19 जनवरी को शाम तक विनय दवे (9928038679) अरूण सोनी (98280 66650) पर संपर्क कर करवा सकते है, इसके लिए कन्फर्मेशन चार्ज 100 रुपये देना होगा। फील्ड विजिट के प्रतिभागी प्रातः 6 बजे मोहता पार्क (चेतक सर्कल) के सामने से बसों से विभिन्न रूट पर प्रस्थान करेगें
फेस्टिवल के अंतिम दिन 22 जनवरी को ओटीएस में प्रातः 10 बजे ‘समापन समारोह एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम’’ का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में संभागभर में पिछले दिनों पक्षी संरक्षण में घटित विशेष घटनाओं एवं पक्षी जगत के बारे में अनोखी जानकारियों का प्रजेन्टेशन होगा।
साथ ही इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं प्रतियोगिताओं के विजेतागणों को सम्मानित किया जाएगा।