नुक्कड़ नाटक से दिया प्रकृति को बचाने का सन्देश

 नुक्कड़ नाटक से दिया प्रकृति को बचाने का सन्देश

पर्यावरण समस्या पर दुनिया के लोगों का ध्यान केन्द्रित करने के उद्देश्य से एवम् भोपाल गैस त्रासदी सप्ताह के अंतर्गत द विजन एकेडमी स्कूल के विध्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक “दम घुटता है” का  मंचन 10 दिसंबर को शाम 5 बजे फतेहसागर पर किया गया। इस अवसर पर इस नाटक के 3 मंचन पूरे सप्ताह में शहर के अलग-अलग जगह पर किये जाऐगें।

विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम संयोजिका डॉ. प्रतिमा सामर ने बताया कि मोहम्मद रिज़वान मंसुरी द्वारा लिखित और निर्देशित यह नाटक “दम घुटता है” वायु प्रदुषण से होने वाले दुष्प्रभावों को ऊजागर करता है साथ ही साथ वायु प्रदूषण को किस तरह रोका जा सकता है, ऐसे महत्वपूर्ण बिंदुओं कर बात करता है।

इस नुक्कड़ नाटक के पूर्व एक रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के स्काउट गाइड के बच्चों ने प्रदूषण को रोकने के लिए कई नारे भी लगाए इस रैली का नेतृत्व विद्यालय के स्काउट मास्टर उमेश चंद्र पुरोहित एवं गाइड मास्टर शिप्रा चतुर्वेदी द्वारा किया गया वहां पर उपस्थित आम जनता ने भी विद्यालय के प्रयास की सराहना की

गौरतलब है कि अगले रविवार को इस नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन दुध तलाई पर किया जाएगा।

Related post