जिला स्तरीय मुक्केबाजी में सेंट एंथोनी स्कूल ने जीती चैंपियनशिप
प्रारंभिक शिक्षा विभाग उदयपुर के तत्वाधान में सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलीचा में 14 वर्षीय बालक वर्ग की 68वीं स्कूल जिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप का समापन हुआ प्रतियोगिता में सेंट एंथोनी के मुक्केबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण 2 रजत एवं 2 कांस्य पदक जीत कर लगातार दूसरी वर्ष चैंपियनशिप जीती.
गुरुवार 12 सितंबर को संपन्न हुई 14 वर्षीय बालक वर्ग की 68वीं स्कूल जिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप 11 मुकाबले खेले गए जिसमें 28 से 30 किलो में मित्रांश मेनारिया ने स्वर्ण पदक, दुर्गेश गमेती रजत पदक पदक एवं आयुष झालावत व दिव्य वेद ने कांस्य पदक जीता, 30 से 32 किलो वर्ग में स्नेहिल साहू ने स्वर्ण पदक पीयूष डांगी ने रजत पदक एवं रुद्र प्रताप सिंह व हरि रावल ने कांस्य पदक जीता, 32 से 34 किलो वर्ग में दीक्षित माहेश्वरी ने स्वर्ण पदक महेंद्र मीणा ने रजत पदक एवं कृष जैन व तुलसी राम ने कांस्य पदक जीता, 34 से 36 किलो वर्ग में मंतव्य भटनागर ने स्वर्ण पदक आयुष दांगी ने रजत पदक एवं दिव्यांश गमेती व जयराम मेनारिया कांस्य पदक जीता, 36 से 38 किलो वर्ग में हिमांशु दिवाकर ने स्वर्ण पदक.
इसी तरह भावेश डांगी ने रजत पदक एवं अंकित मीना व लक्ष्वीर साल्वी ने कांस्य पदक जीते, 38 से 40 किलो वर्ग में गर्वित सोनी स्वर्ण पदक मोहम्मद असलम रजत पदक एवं अथर्व शर्मा व महिपाल सिंह ने कांस्य पदक जीता, 40 से 42 किलो वर्ग में आदित्य वीर सिंह स्वर्ण पदक गीतान दवे ने रजत पदक एवं प्रियांशु जगन ने कांस्य पदक जीता, 42 से 44 किलो वर्ग में शिवराज सिंह स्वर्ण पदक सौम्य रजत पदक एवं मोहित व ध्रुव व्यास में कांस्य पदक जीते.
वहीँ 44 से 46 किलो वर्ग में विभोर स्वर्ण पदक गर्वित तलदार रजत पदक एवं तनिष्क व शुभम ने कांस्य पदक जीते पदक जीते, 46 से 48 किलो वर्ग में हर्ष राज स्वर्ण पदक श्रेयांश पटेल रजत पदक एवं युवराज सुथार व युवांश सिमलोत ने कांस्य पदक जीते, 48 से 50 किलो वर्ग में अर्जुन कुमावत स्वर्ण पदक ऋषभ राठौर रजत पदक एवं आदित्य राज व नैतिक प्रजापत ने कांस्य पदक जीते.
68वीं स्कूल जिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कुल 75 मुक्केबाजों ने भाग लिया निर्णायक को की संख्या 8 रही एवं अन्य कर्मियों की संख्या 3 रही, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विलियम डिसूजा ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर निर्णायकों को दी एवं छात्रों को निरंतर मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया |