राज्य स्तरीय आयुर्वेद पचकर्म संगोष्ठी 24 को
उदयपुर 20 जनवरी। आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में राज्य स्तरीय पंचकर्म संगोष्ठी का आयोजन 24 जनवरी को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक किया जायेगा ।
औषधालय के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी एवं पंचकर्म प्रभारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि संगोष्ठी का शुभारंभ जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा के मुख्य आतिथ्य में होगा। अध्यक्षता आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ प्रधुम्न राजौरा करेंगे व विशिष्ठ अतिथि सहायक निदेशक डॉ.वी.डी. शर्मा व उपनिदेशक बद्रीनारायण मीणा होंगे।
इस संगोष्ठी में पंचकर्म यूनिट में हो रहे चिकित्सा शिविर एवं नवाचारों से रूबरू होने के लिए राजस्थान प्रदेश में चल रही विशेष योजना पंचकर्म चिकित्सा केंद्र में कार्यरत 46 आयुष पंचकर्म प्रभारी इस संगोष्ठी में भाग लेंगे।