रॉकवुड्स अंतरराष्ट्रीय विद्यालय ने की प्रतिष्ठित ISSO राष्ट्रीय स्केटिंग चैंपियनशिप 2024 की मेजबानी


रॉकवुड्स अंतरराष्ट्रीय विद्यालय ने वर्ष के सबसे रोमांचक खेल आयोजनों में से एक- ISSO राष्ट्रीय स्केटिंग चैंपियनशिप 2024 की मेजबानी की।
रॉकवुड्स अंतरराष्ट्रीय विद्यालय और इंडियन स्कूल्स स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन (ISSO) के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, उपस्थित रहे। डॉ. मेवाड़ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक मजबूत समुदाय के निर्माण और युवाओं में टीम वर्क और दृढ़ता को बढ़ावा देने में खेलों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। डॉ. मेवाड़ के साथ ही डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर महेश पालीवाल, कपिल सुराणा और गौरव दीक्षित जैसे प्रतिष्ठित कोच और खेल अधिकारियों सहित कई विशिष्ट और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम के साक्षी रहे।
ISSO के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत के अलग-अलग विद्यालयों से आए कुल 60 स्कूलों के कुल 206 विद्यार्थियों ने भाग लिया है। जो कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में स्केटिंग से संबंधित अलग-अलग रेस में भाग लेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
रॉकवुड्स स्कूल्स और सीपीएस की संस्था संरक्षिका अलका शर्मा, अनिल शर्मा, निदेशक डॉ. दीपक शर्मा ने सभी उपस्थित अतिथिगणों का गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने संबोधन में डॉ.दीपक शर्मा ने भारत भर के स्कूलों के बीच सहयोग की प्रशंसा की, जो खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से एकजुट हुए हैं