रॉकवुड्स स्कूल में रोड सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रॉकवुड्स स्कूल में सड़क सुरक्षा प्रोग्राम के अन्तर्गत तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। ज्ञानवर्धक कार्यशाला में होण्ड़ा मोटरसाइकिल व स्कूटर इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के असिस्टेन्ट एग्जीक्यूटिव श्रीमान् अरूण कुमार ने सड़क पर सुरक्षा के सुझाव बताए।
सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए श्रीमान् नारायण चैधरी, आधार फाउन्डेशन ने बताया कि गाड़ी चलाते वक्त सड़क पर लगे ट्रेफिक संकेतों को भी देखें। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य सड़कों पर यात्रा करते समय लोगों को सुरक्षित करना है।
पैदल यात्री, दो पहिया, चार पहिया चलाते हुए सावधानी बरतने के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर संस्था निदेशक श्रीमान् दीपक शर्मा उपस्थित थे।