अब 20 जून को होंगी REET परीक्षा
राजस्थान राज्य सरकार ने महावीर जयंती के दिन 25 अप्रैल को रीट परीक्षा करवाने का फैसला बदल दिया है. अब रीट परीक्षा 20 जून को होगी.
बता दे कि महावीर जयंती और EWS आरक्षण में हुए बदलाव को लेकर लम्बे समय से अभ्यर्थियों द्वारा आन्दोलन जारी था, आखिर सरकार ने उनकी मांगे मान ली. रीट एग्जाम के लिए कुल 16 लाख अभ्यर्थियो ने फॉर्म भरे है.
दी लोकल समाचार एप पर छपी खबर में शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा को कोट करके बताया गया है कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण में आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता में दी गयी छूट के बाद लंबित भर्तियो के सम्बन्ध में सीएम के स्तर पर समीक्षा हुई है, इसमें कमेटी का घठन किया गया और रिपोर्ट में की गयी सिफ़ारिशो के अनुसार रीट पर्क्ष स्थगित करने का फैसला किया है.
परीक्षा की नई तारीख 20 जून रहेगी