राष्ट्रीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम घोषित
बेंगलुरु (कर्नाटक) में 22 से 26 नवंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर एवं मास्टर पुरुष एवं महिला बेंच प्रेस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान टीम की आज घोषणा कर दी गई है l राज्य सीनियर पुरुष टीम के कप्तान आशीष जैमन होंगे, वही राज्य जूनियर टीम के कप्तान उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व भूपाल नोबल्स फिजिकल महाविद्यालय के छात्र गौरव साहू होंगे l जबकि सीनियर महिला वर्ग की कप्तान मनीषा प्रजापत व जूनियर महिला वर्ग की कप्तान प्राची सोनी होगी l
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान टीम इस प्रकार है :-
सीनियर पुरुष वर्ग :- आशीष जैमन (कप्तान) अलवर, सुनील कुमार, योगेश कुमार सेन, कुलदीप परिहार, (जोधपुर) गोपेश कुमार गौर, (दोसा), धर्मेंद्र सिंह, ललित सिंघल (अलवर), मयंक बोरा (पाली), दिनेश कुमार (श्रीगंगानगर), चंदन पंवार (अजमेर)
जूनियर पुरुष वर्ग :- गौरव साहू (कप्तान), देवेन्द्र नागदा (उदयपुर) साहिल बैरवा (दोसा) नितेश रावत, संजय कुमार (अजमेर), देवेश ,योगेंद्र सोगरवाल (डीग ), हेमंत कुमावत, लक्ष्यजीत (नागौर), योगेश यादव, विनय कुमार (अलवर), अर्पित सैनी (दोसा), गौरव सिंह सोलंकी (जोधपुर ), महेंद्र चौधरी (टोंक)
सब – जूनियर पुरुष वर्ग :- मयंक डागुर, हेमंत सिंह, रवि कुमार, कार्तिक बोयत, प्रिंस, नितिन फौजदार, (डीग ) कुलदीप सिंह, मानवेंद्र सिंह, लोकेंद्र (भरतपुर), जितेंद्र शर्मा (अलवर), विकास धोबी, आशुतोष पांडे (भीलवाड़ा), तुषार पलारिया (अजमेर), जयेश नागला (पाली), रुद्रदेव सिंह शेखावत (जयपुर), सौरभ मल (उदयपुर) ,
सीनियर महिला वर्ग :- मनीष प्रजापत (कप्तान) जोधपुर ,पूनम (जयपुर), नीतू खत्री , सरिता सर्वा (भीलवाड़ा), निकिता, पूजा जोशी (अलवर) पायल नलवाया (उदयपुर) अनु सोनी (पाली)
जूनियर महिला वर्ग :- प्राची सोनी (कप्तान) उदयपुर, लीना देवतवल,(दोसा) , दुर्गा कुमावत , हेमा कृपलानी (भीलवाड़ा), नीरज कुमारी (डीग ) ,
सब – जूनियर महिला वर्ग :- प्रियांशी राजपूत , तनुश्री , नैंसी जांगिड़ (अलवर), आकांक्षा कुमावत, नेहल अग्रवाल, पायल मलिक (जयपुर), चांदनी प्रजापत (जोधपुर), दिव्या कुमावत (चित्तौड़गढ़), यस्तिका आचार्य (श्री गंगानगर), वेदिका झा, पूजा गुर्जर (भीलवाड़ा)
मास्टर पुरुष वर्ग में सुनील नागौरी, दिनेश खन्ना, दीपक कुमार शर्मा, विनोद कुमार गोटरवाल, शाहरुख खान, प्रदीप सिंह झाला, वीरेंद्र कुमार शर्मा, जयप्रकाश गोयल, राहिल अहमद शेख, बालकिशन, परमानंद प्रजापत, ओम सिंह चौहान का चयन किया गया है, वहीं महिला मास्टर वर्ग में अनिता राठी , माया कुमारी जोशी, सीता देवी का चयन गया है l
टीम मैनेजर विनोद साहू व कोच आशीष जैमन होंगे, महिला टीम मैनेजर माया कुमारी जोशी होगी l राजस्थान टीम कल सुबह बेंगलुरु के लिए रवाना होगी l