प्रो. सारंगदेवोत ने बांग्लादेश में आयोजित जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में की शिरकत

 प्रो. सारंगदेवोत ने बांग्लादेश में आयोजित जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में की शिरकत

उदयपुर 21 दिसम्बर / पूरे विश्व में सूखे व बाढ की वैश्विक समस्या को लेकर ढाका विश्वविद्यालय , बाग्लादेश में आयोजित दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के कुलपति एवं विश्व जन आयोग के आयुक्त प्रो.़ एस.एस. सारंगदेवोत ने शिरकत की.

प्रो सारंगदेवोत ने ग्लोबल वॅार्मिंग पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन व ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए हम ही जिम्मेदार हैं इसके लिए हमें पुनःपारम्परिक मूल्यों को अपना कर प्रकृति की रक्षा करनी होगी तथा युवा वर्ग को जागरूक करना होगा। 

सम्मेलन में जल पुरूष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि यदि बांग्लादेश केा पानीदार बनाना है तो अपने शोध के विषय को प्रकृति के साथ जोड कर आगे बढाना होगा।सम्मेलन में जल पुरूष डॉ. राजेन्द्र सिंह द्वारा सम्पादित पुस्तक ‘‘जल पुरूष की जल यात्रा’’ का विमोचन ढाका विवि के कुलपति प्रो. मोहम्मद अख्तरूज्जमान, प्रो. एस.एस. सारंगदेवेात, इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस मटेरियल स्वीडन के निदेशक प्रो. आशुतोष तिवारी, जोईल माइकल,  प्रो-वाईस चांसलर मकशुद कमल ने किया।

Related post