राजीव गांधी ग्रामीण शहरी ओलंपिक: तैयारी बैठक में खिलाड़ियों का पंजीयन पर चर्चा

 राजीव गांधी ग्रामीण शहरी ओलंपिक: तैयारी बैठक में  खिलाड़ियों का पंजीयन पर चर्चा

उदयपुर, 3 जून। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार शनिवार को राजीव गांधी ग्रामीण शहरी ओलंपिक की बैठक नगर निगम कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक शहरी खेलों के सफल आयोजन के लिए खेल ग्राउण्ड तैयार करवाना, खिलाड़ियों की आवास, अल्पाहार आदि व्यवस्थाएं, टेंट व साउंड व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी शकील हुसैन ने जानकारी दी कि जिले के सीएमएचओ एस.एल. बामनिया एवं नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश राजानी के साथ समस्त नर्सिंग कॉलेज व मेडिकल कॉलेज का दौरा कर अधिक से अधिक पंजीयन कराने की कार्रवाई संपादित की गई है। इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा नोडल अधिकारी सलोनी खेमका द्वारा सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को अधिकाधिक खिलाड़ियों का पंजीयन कराने के लिए निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, जिला परियोजना अधिकारी शैलेश सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related post

1 Comment

  • Very nice updet news

Comments are closed.