Digiqole Ad Digiqole Ad

रसिकलाल मा.धारीवाल पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों व अभिभावकों का ओरियंटेशन आयोजित

 रसिकलाल मा.धारीवाल पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों व अभिभावकों का ओरियंटेशन आयोजित

शहर के प्रतिष्ठित संस्थान रसिकलाल एम धारीवाल पब्लिक स्कूल (RNDPS) चित्रकूट नगर में दिनांक-18-2-22 शुक्रवार को विद्यार्थियों के सफल भविष्य तथा विषयों के चयन जैसे महत्वपूर्ण बिंदु को लेकर करियर काउंसलिंग तथा शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया।

विद्यालय सचिव गजेंद्र भंसाली, निर्देशक- राजीव सुराणा , प्रधानाचार्या-श्रीमती कुमुद निगम, उप-प्रधानाचार्य -वर्षा चतुर्वेदी ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए अभिभावकों को आश्वस्त किया की विद्यालय संस्थान विद्यार्थियों के वर्तमान तथा उज्जवल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास व सहयोग करता रहेगा। 

करियर मोटिवेटर प्रणय जैन ने विद्यार्थियों को विषय चयन तथा अध्ययन में सतर्कता व मेहनत के लिए प्रेरित किया साथ ही विद्यालय के कॉमर्स वर्ग की व्याख्याता डॉ आरती चावला, गणित विषय वर्ग के व्याख्याता लोकेश शर्मा, वर्षा चतुर्वेदी, प्रतिभा शर्मा ने अपने-अपने विषयों से संबंधित करियर अपॉर्चुनिटीस के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान करी।

राजीव सुराणा ने विद्यार्थियों को ओलंपियाड तथा NTSE मे भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा उसके लाभ से अवगत करवाया। मयंक गुप्ता ने विद्यार्थियों को उचित समय पर उचित निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया। राहुल सेन ने शारीरिक शिक्षा‌ जैसे महत्वपूर्ण विषय से भी अवगत करवाया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *