दिव्यांग व निर्धन के सपने साकार करने वाला सामूहिक विवाह 25 फरवरी से
नारायण सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांग एवं निर्धन बन्धु-बहिनों के घर बसाकर समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास दो दशक से ज्यादा समय से किया जा रहा है। संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वर्ष में दो बार आयोजित किए जाने वाले दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह की श्रंखला में दो दिवसीय 39वां निःशुल्क सामूहिक विवाह सेवामहातीर्थ बड़ी, उदयपुर में 25 – 26 फरवरी को आयोजित किया जाएगा ।
इस सम्बंध में संस्थान की 30 सदस्य टीम गरीब एवं शारिरिक रूप से असक्षम जनों की पंजीयन सूची को अंतिम रूप देने में लगी है। संस्थान आर्थिक रूप से कमजोर या बिना-माँ या पिता अथवा अनाथ जनों को विवाह सूत्र में बांधकर उनका सुखद -भविष्य बनायेगा। संस्थान अब तक 2201 जोड़ो की गृहस्थी बसा चुका है।
इस सामूहिक विवाह में अधिक से अधिक जोड़ो की शादी करने का लक्ष्य रखा गया है। इस समारोह में देश भर से सैकड़ो सेवाभावी लोग जुटेंगे।