डॉ. रेनू कावड़िया द्वारा रचित जीवन का राजपथ प्रकाशित


उदयपुर की जानी मानी एवं वरिष्ट शिक्षाविद डॉ. रेनू कावड़िया द्वारा रचित पुस्तक “जीवन का राजपथ” को नई दिल्ली की कलेवर फॉक्स पब्लिशिंग ने प्रकाशित किया है.
यह पुस्तक जीवन के उतार चढ़ाव, परेशानियाँ और मुश्किलों से कैसे समाना करना है के बारे में लेखिका के द्वारा एक बहुत ही गहरा और सकारात्मकता से भरा वर्णन है.
लेखिका डॉ रेनू कावड़िया ने बताया कि जीवन का राजपथ हर वर्ग के लिए पठनीय पुस्तक है, यह सोचने, मनन करने के लिए झकझोरती है. ज़िन्दगी के हर क्षेत्र में सफलता पाने के लिए मार्ग प्रदर्शित करती है.
पुस्तक के शुरू में बताया गया है कि जीवन एक कोरा सफ़ेद कागज़ है, इसमें खुबसूरत, मनभावन रंग और एक उत्तम आकृति तभी उकेरी जा सकती है जब हमारे कर्म अच्छे हो.
वर्तमान पारिस्थ्तियों में मानसिक एवं शरीक तनाव बढ़ता जा रहा है, “जीवन का राजपथ” कई तरह से इन तनावों से लड़ने और अपनी जीवन जीने के दृष्टिकोण को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.
लेखिका का मानना है कि इस पुस्तक को पढने के बाद निश्चित रूप से पाठको के विचारों में भी बहुत परिवर्तन घटित होगा, मन शांति एवं सुकून से भर जायेगा, सकारात्मकता से सराबोर हो जायेगा. पाठको को जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए एक नवीन मार्ग मिलेगा.


डॉ. रेनू कावड़िया एक वरिष्ठ शिक्षाविद, वक्ता एवं लेखिका है, आप कई दशको से शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय है, डॉ. रेनू जिला शिक्षा आधिकारी के रूप में भी अपनी उल्लेखनीय दे चुकी है.
बी.एस.सी, एम.ए, और एम.एड में गोल्ड मेडलिस्ट, डॉ रेनू कावड़िया ने शिक्षा में पी.एच.डी की डिग्री भी हासिल की. पढाई और पढ़ाने, और आगे बढ़ने में लोगो की सहयाता करने के जुनून की बदौलत सेंकडो विद्यार्थियों के जीवन को बदला है.
डॉ. कावड़िया के वर्षो के अनुभव, ज्ञान, और सकारात्मक जीवन जीने की कला का ही निचोड़ है “जीवन का राजपथ” जिसका उद्देश्य है लोगो को जीवन में सही राह दिखाना.
यह किताब पूरे भारत में उपलब्ध है, आप भी इसे खरीद कर अपने और अपने अपनों के जीवन में एक नया और कामयाब राजपथ चुन सकते है