मैत्री क्रिकेट में जिंक ने हराया जिला प्रशासन को, कलक्टर की शानदार बल्लेबाजी ने जीता सबका दिल

 मैत्री क्रिकेट में जिंक ने हराया जिला प्रशासन को, कलक्टर की शानदार बल्लेबाजी ने जीता सबका दिल

उदयपुर, 24 अप्रेल। जिला एकादश एवं जि़ंक एकादश की टीम के बीच रविवार प्रातः एमबी कॉलेज मैदान पर मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

जिला एकादश के कप्तान जिला कलक्टर तारांचद मीणा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में जिला कलक्टर मीणा की शानदार बल्लेबाजी की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 171 रनों का स्कोर बनाया। जिला कलक्टर मीणा और अतिरिक्त कलक्टर ओपी. बुनकर ने मिलकर 6 चौके लगाकर खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। जिंक एकादश की ओर से हिंदुस्तान जि़ंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा और सीएचआरओ अजय सिंगरोहा ने मजबूत शुरुआत दी। टीम ने 7 विकेट खोकर 1 ओवर रहते जीत हासिल की।

अतिरिक्त कलक्टर बुनकर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 1 ओवर में 1 विकेट चटकाया। मैच के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जिला प्रशासन की ओर से निर्भय रावत, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जिला प्रशासन की ओर से सचिन और मैन ऑफ द मैच हिंदुस्तान जिंक एकादश के प्रदीप सैनी रहे। विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।

Related post