चाय के आउटलेट पर कम्प्रेशर फटा, 3 घायल
शहर के यूनिवर्सिटी रोड पर स्थित चाय आउटलेट “मुंबईयां अमृततुल्य चाय” पर मंगलवार रात फ्रीज़ का कम्प्रेशर अचानक फट गया। हादसे में करीब 3 लोगो के घायल होने की सूचना मिली है.
जानकारी के अनुसार चाय के आउटलेट पर देर शाम अचानक कम्प्रेशर फट गया जिसके प्रैशर से दुकान में कई सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए वहीँ दुकान का मुख्य काउंटर व सामान सहित 50 मीटर दूर सड़क तक चले गए।
हादसे के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड व पुलिस पहुँची। तीन लोगों के घायल की सूचना मिली है।