डॉ स्वाति त्रिपाठी सम्मानित
उदयपुर के प्रतिष्ठित स्किन क्लिनिक की डायरेक्टर डॉ स्वाति त्रिपाठी को रोटरी क्लब सूर्या द्वारा उनके द्वारा दिए गए सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया है.
यह सम्मान डीवाईएसपी चेतना भाटी द्वारा हाल ही में महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में दिया गया.
उल्लेखनीय है कि डॉ स्वाति त्रिपाठी ने आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार के बच्चो की पढ़ाई का खर्च स्वयं उठाया वह भी शहर के सबसे नामी स्कूलो में एडमिशन करवा कर. डॉ त्रिपाठी के साथ कामना पुन्जवात को भी सम्मानित किया गया.
डॉ स्वाति त्रिपाठी माहे क्लिनिक की संस्थापक निदेशक है.