राजकीय किशोर गृह के बच्चों ने कलक्टर के साथ मनाया बाल दिवस

 राजकीय किशोर गृह के बच्चों ने कलक्टर के साथ मनाया बाल दिवस

उदयपुर, 14 नवंबर। जिला प्रशासन एवं बाल अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर बाल अधिकार सप्ताह का शुभारंभ जिला कलक्टर ताराचंद मीणा व अन्य अतिथियों ने चित्रकूट नगर स्थित  राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह में गुब्बारे उड़ा कर किया। राजकीय किशोर गृह के बालक जिला कलक्टर के साथ बाल दिवस मनाते हुए प्रफुल्लित दिखे।

गृह में आवासरत छोटे बच्चांे ने जिला कलक्टर एवं विशिष्ट अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया, वही जिला कलक्टर के हाथों चॉकलेट एवं गुलाब पाकर बच्चें प्रसन्नचित एवं उत्साहित नजर आए।

विशिष्ट अतिथि राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शैलेन्द्र पण्ड्या, किशोर न्याय बोेर्ड केे प्रिेंसिपल मजिस्ट्रेट संजय मालवीय, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ध्रुव कुमार कविया एवं सेवा द गर्ल एंड चाइल्ड की ब्राण्ड एम्बेसेडर डॉ. दिव्यानी कटारा ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति सदस्य शिल्पा मेहता, सुरेश शर्मा, जिग्नेश दवे एवं किशोेर न्याय बोर्ड सदस्य निशा देवपुरा, बालिका गृह अधीक्षिका प्रीति जैन, संरक्षण अधिकारी राजकुमार, परिवीक्षा अधिकारी हरिसिंह झाला, चेतन मेनारिया, परामर्शदाता सृष्टि आचार्य एवं विभिन्न बाल देखरेख संस्थाओं एवं चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कलक्टर ने किया निरीक्षण:
इस दौरान कलक्टर ने राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह का निरीक्षण भी किया एवं आवासरत बालकों से बातचीत कर उन्हें प्रोत्साहित किया एवं राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह की व्यवस्थाआंे एवं साफ-सफाई तथा बच्चों को प्रदान की जाने वाली भौतिक सुविधाओं की सराहना की।

कलक्टर ने संस्था के विकास हेतु प्रशासन की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया। राजस्थान समाज सेवा संस्थान की ओर से गृह में आवासरत बच्चों को स्कुल बेग का वितरण व फोस्टर केयर सोसायटी ने एक बालक का पारिवारिक पुनर्वास करवाया। कार्यक्रम में राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह अधीक्षक के.केे. चंद्रवंशी ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि  आभार सहायक निदेशक मीना शर्मा ने जताया।

Related post