द स्टडी स्कूल में नागरिक सुरक्षा विभाग का 62वा स्थापना दिवस मनाया गया

 द स्टडी स्कूल में नागरिक सुरक्षा विभाग का 62वा स्थापना दिवस मनाया गया

दिनांक 06 दिसम्बर 2024, शुक्रवार को द स्टडी सीनियर सैकण्डरी स्कूल, बड़ी के प्रागण में नागररिक सुरक्षा विभाग का 62वा स्थापना दिवस बड़े हर्षाेल्लास से मनाया गया।

विद्यालय के प्राचार्य श्री अविशेक मजूमदार ने मुख्य अतिथि नागररिक सुरक्षा विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री धनेन्द्र कश्यप तथा नागरिक सुरक्षा दल के सभी सदस्यों का प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत द स्टडी सीनियर सैकण्डरी स्कूल के स्काउट के अध्यापक श्री पुष्करलाल चैधरी के नेतृत्व में बेंड ग्रुप की मनमोहक ध्वनी के साथ विद्यालय के स्काउट गाईड छात्रों ने की। कार्यक्रम में सिविल डिफेंस की विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन देखने को मिला।

नागरिक सुरक्षा दल ने आपदा प्रबंधन के लिए अपनाए जाने वाले एक से एक हैरतअंगेज कारनामों का जीवंत प्रदर्शन किया। विद्यालय के बच्चों को सी.पी.आर. तकनीक का प्रदर्शन भी किया गया। नागरिक सुरक्षा दल ने रेस्क्यू सर्विस, फर्स्ट ड्रिल, फायर फाइटिंग, घटना स्थल से घायलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के साथ, स्ट्रेचर स्लाइडिंग मैथड, फायर फाइटिंग, अग्नि दुर्घटना की मॉक-ड्रिल, घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देने, घायलों को रेक्स्यू टीम द्वारा उपचार के लिए अस्पताल ले जाने, हाइराइज बिल्डिंग में फंसे हुए लोगों को अलग-अलग विधाओं से रेस्क्यू कर नीचे उतारना, अग्निशमन सहित अन्य आपदाओं को संभालने के कार्य में आपसी कॉर्डिनेशन का शौर्य प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के संचालक श्री देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने नागरिक सुरक्षा दल के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया

Related post