नेशनल एकाउंटिंग टैलेंट हंट में करियर हाइट्स के छात्रों ने जीते अवार्ड
उदयपुर की कोचिंग संस्था करियर हाइट्स के छात्रों ने नेशनल एकाउंटिंग टैलेंट एग्जाम में शानदार प्रदर्शन किया है.
संस्था के डायरेक्टर सीए रोमिल जैन ने बताया कि इंडियन एकाउंटिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित ने नेशनल एकाउंटिंग टैलेंट एग्जाम में हेनिल जैन , आदित्य मेहता एवं परिधि तलेटिया, में आउटस्टैंडिंग पर्फोमन्स अवार्ड एवं ब्रिलियंट पर्फोमन्स अवार्ड जीता. यह छात्र सम्पूर्ण भारतवर्ष में टॉप 1 % छात्र में सेलेक्ट हुए