अपेक्षा श्रीवास्वत को मिला यूनिक स्टूडेंट अवार्ड
उदयपुर की अपेक्षा श्रीवास्वत को एसोसिएशन ऑफ़ फार्मेसी प्रोफेशनल (APP) द्वारा यूनिक स्टूडेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
उदयपुर में पली बढ़ी अपेक्षा नॉएडा स्थित स्कूल ऑफ़ फर्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी में पीएचडी स्टूडेंट है. उनको यह सम्मान अपनी शैक्षिक योग्यता एवं बेहतेरीन रिसर्च के लिए एसोसिएशन ऑफ़ फार्मेसी प्रोफेशनल द्वारा आयोजित 10वी वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन में दिया गया.
अपेक्षा ने सेंट अन्थोनी और गुरु नानक स्कूल फिर बीएन गर्ल्स कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की, वे पीएचडी के लिए दिल्ली गयी. अपेक्षा अल्ज़ाइमर रोग पर पीएचडी कर रही है.
अपेक्षा बताती है कि वे अल्जाइमर, डायबिटीज, मलेरिया एवं टीबी जैसी घटक बीमारियों से बचाव के लिए रिसर्च करना चाहती है ताकि लोगो को बेहतर और रोगमुक्त जीवन मिल सके.