दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. उदयपुर की 51 वीं वार्षिक आम सभा आयोजित
दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. उदयपुर की 51 वीं वार्षिक आम सभा दिनांक 24 मई 2024 को फील्ड क्लब, फतहपुरा, उदयपुर में आयोजित की गई जिसमें पूर्व अध्यक्ष एवं बडी संख्या में बैंक के सदस्यों ने भाग लिया।
सर्व प्रथम बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुतबुद्दीन शेख ने गत आम सभा दिनांक 26 मई 2023 की कार्यवाही रिपोर्ट पेश की जिसे आम सभा ने अनुमोदित किया।
बैंक के अध्यक्ष तौसीफ हुसैन ने सदस्यों का हार्दिक स्वागत करते हुए अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि वर्ष 2023-.24 में बैंक की जमाएॅ 794.65 करोड रुपये तथा अग्रिम 356.71 करोड रुपये हो गये है। बैंक का पूंजी पर्याप्ता अनुपात 26.65 प्रतिषत रहा है जो कि बैंक की अच्छी वित्तीय स्थिति को दर्शाता है।
उन्होने बताया कि बैंक का कर पूर्व लाभ 14.02 करोड़ रुपये हुआ हैै। बैेंक का सुरक्षित कोष 124.96 करोड हो गया है।
हमारा बैंक अपने ग्राहकों को मौजुदा डिजिटल सुविधाओं जैसे NEFT/RTGS/IMPS,ATM, Debit Card, PMJJBY,PMSBY] UPI, BBPS और नेट बैंकिंग व्यू सुविधा, POS Machine एवं QR Code सुविधा, ATM Card धारकों के लिए Sarvatra Card Safe Application जिसका उपयोग card को ब्लाॅक करने के लिए और ATM निकासी और E-COMMERCE लेनदेन पर वित्तीय सीमा को संषोधित करने की सुविधा प्रदान कर रहा है।
बैंक ने बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए बोहरावाडी, अरवाना मॅाल, खारोल काॅलोनी, मुख्य कार्यालय परिसर और हिरण मगरी शाखा परिसर में उन्नत व नई तकनीक वाले एटीएम लगाये है।
हमारा बैंक ATM, IMPS, UPI, Cheque Book (SB Account), SMS जैसी सुविधाओं के लिए कोई षुल्क नहीं लेता है। बैंक अब नेट बैंकिंग षुरु करने का हकदार हैं और संबंधित प्राधिकरण से नेट बैंकिंग के लिए अनुमोदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।