अलका देपड़ा को मिली पीएच.डी. की उपाधि

 अलका देपड़ा को मिली पीएच.डी. की उपाधि

जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय ने अलका देपड़ा को शिक्षा संकाय में ‘‘ डी.एल.एड. के विद्यार्थियों हेतु कम्प्यूटर सहायक अनुदेशक आधारित पर्यावरण शिक्षण हेतु पैकेज निर्माण एवं प्रभावशीलता का अध्ययन ’’ विषय पर शोध कार्य करने पर पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है।

डॉ. देपड़ा ने अपना शोध कार्य  प्रो. शशी चितौड़ा के निर्देशन में किया।

Related post