रथयात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने ली बैठक, आयोजकों और विभिन्न संगठनों से की चर्चा

 रथयात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने ली बैठक, आयोजकों और विभिन्न संगठनों से की चर्चा

उदयपुर 17 जून। जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा और एसपी भुवन भूषण ने शनिवार सायं 4 बजे भगवान जगन्नाथ स्वामी की 20 जून को आयोजित होने वाली रथ यात्रा को लेकर आयोजकों एवं संगठनों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया। बैठक में रथ यात्रा के दौरान कानून, यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई।

बैठक का संचालन अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) प्रभा गौतम ने किया और रथ यात्रा के निर्धारित रूट की सभी को जानकारी दी।

कलेक्टर ने बैठक ने सभी प्रतिनिधियों से कहा कि यह शहर का महत्वपूर्ण आयोजन है और इसका सुरक्षित आयोजन हम सभी का कर्तव्य है।

उन्होंने सभी से प्रशासन का सहयोग करते हुए यात्रा का आयोजन करने की अपील की। कलेक्टर ने बैठक में विभागीय अधिकारियों को तय रूट पर रोड रिपेयर करने, अनावश्यक खंबों को हटवाने, विद्युत लाइनों को ठीक करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने रथ यात्रा के रूट के दौरान आवश्यकतानुसार विभिन्न स्थानों पर एम्बुलेंस तैनात रखने, मेडिकल टीमें रखने और मोबाइल टॉइलेट्स की भी जगह-जगह व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार एसपी भुवन भूषण ने सभी से कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की और सुझाव भी लिए। एसपी ने भी सभी से सहयोग की अपील की इस पर सभी प्रतिनिधियों ने उन्हें पूर्ण सहयोग हेतु आश्वस्त किया। बैठक के अंत में कलेक्टर मीणा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related post